हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: December 14, 2020 8:09 am IST

हैदराबाद, 14 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर फिसलकर सड़क से उतर गई । हालांकि वह इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 65 (हैदराबाद-विजयवाड़ा) पर हुई इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार चालक ने कार का स्टेयरिंग अचानक बायीं ओर मुड़ दिया जिससे वह अपना नियंत्रण वाहन से खो बैठा और कार सड़क से फिसल गई।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर हुई। राज्यपाल हैदराबाद से नलगोंडा जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। हालांकि उन्होंने दूसरे वाहन का इस्तेमाल करते हुए अपनी आगे की यात्रा जारी रखी।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में