हिमाचल प्रदेश : आईजीएमसी ने छात्रावास के नियमों का उल्लंघन करने पर दो छात्रों को निलंबित किया

हिमाचल प्रदेश : आईजीएमसी ने छात्रावास के नियमों का उल्लंघन करने पर दो छात्रों को निलंबित किया

हिमाचल प्रदेश : आईजीएमसी ने छात्रावास के नियमों का उल्लंघन करने पर दो छात्रों को निलंबित किया
Modified Date: December 14, 2025 / 07:52 pm IST
Published Date: December 14, 2025 7:52 pm IST

शिमला, 14 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमसी)के दो छात्रों को छात्रावास के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। संस्थान ने रविवार को यह जानकारी दी।

महाविद्यालय ने बताया कि द्वितीय वर्ष के दो छात्रों ने कुछ दिन पहले नियमों का उल्लंघन करते हुए कनिष्ठ छात्रों को छात्रावास के कमरे में बुलाया था।

अधिकारियों ने बताया कि सभी कनिष्ठ छात्र लगभग 10 मिनट तक छात्रावास के कमरे में रुके जबकि उक्त कमरा न तो आरोपी छात्रों को और न ही कनिष्ठ छात्रों को आवंटित किया गया था।

 ⁠

घटना सामने आने के बाद महाविद्यालय की अनुशासन समिति ने मामले में संलिप्त द्वितीय वर्ष दोनों छात्रों को निलंबित कर दिया और उन पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। जांच के दौरान समिति ने यह भी निष्कर्ष निकाला कि यह मामला रैगिंग से भी जुड़ा हुआ था।

भाषा प्रचेता धीरज

धीरज


लेखक के बारे में