HP Cabinet Expansion: कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी, यहां के सीएम ने खुद दिए संकेत

कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी, Himachal Pradesh Cabinet Expansion Latest Update

HP Cabinet Expansion: कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी, यहां के सीएम ने खुद दिए संकेत
Modified Date: January 18, 2026 / 12:09 am IST
Published Date: January 17, 2026 10:30 pm IST

शिमला: Himachal Pradesh Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले दिनों में राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। सुक्खू ने यह बयान दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है।

Himachal Pradesh Cabinet Expansion: सुक्खू ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन्हें आश्वासन दिया है कि राजकोषीय विकेंद्रीकरण, अनुदान और आपदा प्रबंधन ढांचे को अंतिम रूप देते समय क्षेत्र-विशिष्ट दृष्टिकोण अपनाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों को उनकी विकास संबंधी जरूरतों और आपदा-प्रतिरोध संबंधी चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्याप्त सहायता मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीतारमण ने उन्हें यह आश्वासन भी दिया कि सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के दो प्रतिशत के बराबर अतिरिक्त उधार लेने की अनुमति देकर वित्तीय सहायता के लिए राज्य के अनुरोध पर विचार किया जाएगा और राज्य बागवान मालिकों के हितों पर भी विचार किया जाएगा। सुक्खू ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री के समक्ष न्यूजीलैंड से सेबों के आयात के मुद्छे को मजबूती से उठाया जिससे स्थानीय बागवान मालिकों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

 ⁠
यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।