हिमाचल: मनाली के जंगलों में लापता हुए ट्रैकर की तलाश जारी
हिमाचल: मनाली के जंगलों में लापता हुए ट्रैकर की तलाश जारी
मनाली/शिमला, दो अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में मनाली के उपनगरीय इलाके के जंगलों में चार दिन पहले लापता हुए एक ‘ट्रैकर’ का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु का रहने वाला राहुल रमेश (35) 28 सितंबर की शाम को जंगल में लापता हो गया था।
रमेश के एक दोस्त ने पुलिस को सूचित किया कि वह अपनी ट्रैकिंग यात्रा से वापस नहीं लौटा है, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई।
रमेश कथित तौर पर ‘मैराथन सोलंग स्काईअल्ट्रा’ कार्यक्रम में भाग लेने मनाली आया था और मुकाबले की तैयारी कर रहा था। यह कार्यक्रम 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच निर्धारित किया गया था। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) साक्षी वर्मा ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मनाली के डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम लापता ट्रैकर की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
वर्मा ने कहा कि तलाश जारी है और टीम आज रात जंगल में डेरा डालेगी।
उन्होंने बताया कि लापता ट्रैकर का मोबाइल फोन 29 सितंबर को मनाली के पास जोगिनी फॉल के जंगलों से बरामद किया गया था।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मनाली के बाहरी इलाके में हाल में एक महिला पर हमला किया गया था और रमेश के लापता होने में पशु के हमले या पहाड़ी से गिरने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश

Facebook



