हिमाचल परिवहन निगम की बस में नांगल बांध के पास आग लगी, कोई हताहत नहीं

हिमाचल परिवहन निगम की बस में नांगल बांध के पास आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 03:22 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 03:22 PM IST

ऊना (हिमाचल प्रदेश), 10 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के संधोल से दिल्ली जा रही हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस में नांगल बांध के पास आग लग गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों के अनुसार, बस के नांगल बांध पहुंचने पर यात्रियों ने टायरों से धुआं निकलता देखा और शोर मचाया, जिसके बाद बस चालक सलीम मोहम्मद ने तुरंत वाहन रोक यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि इसके बाद लोगों ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) भवन स्थित अग्निशमन कार्यालय को इसकी सूचना दी।

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश