हिमाचल: मनाली में देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में मप्र के दो लोग गिरफ्तार
हिमाचल: मनाली में देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में मप्र के दो लोग गिरफ्तार
शिमला, 29 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मनाली में देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में मध्यप्रदेश के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस अभियान के दौरान चार महिलाओं को मुक्त कराया गया, जिन्हें जबरन इस व्यापार में धकेला जा रहा था।
आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र सोलंकी और निक्की परमार उर्फ योगी के रूप में हुई है। दोनों मध्यप्रदेश के ग्वालियर के निवासी हैं।
मनाली और रंगरी में कई महिलाओं को उनकी इच्छा के विरुद्ध बंधक बनाकर रखे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने इन क्षेत्रों में छापेमारी की।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक मदनलाल ने बताया कि इस अभियान के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और महिलाओं को मुक्त कराया गया।
उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।
भाषा नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



