जब पाकिस्तान के खिलाफ देश एकजुट तो तुच्छ राजनीति कर रहे हैं हिमंत विश्व शर्मा: गोगोई
जब पाकिस्तान के खिलाफ देश एकजुट तो तुच्छ राजनीति कर रहे हैं हिमंत विश्व शर्मा: गोगोई
नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के आरोप को लेकर मंगलवार को उन पर पलटवार करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है तो शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आईटी प्रकोष्ठ तुच्छ राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
असम के मुख्यमंत्री शर्मा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तानी सेना के साथ ‘अच्छे संबंध’ हैं।
शर्मा ने गुवाहाटी में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि कोलबर्न ने भारत और पाकिस्तान के बीच 19 बार यात्रा की थी और पड़ोसी देश में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी उनके साथ रहे।
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गोगोई ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है और पाकिस्तान के खिलाफ प्रयासों में केंद्र सरकार का समर्थन कर रहा है, असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा का आईटी प्रकोष्ठ तुच्छ राजनीति में लिप्त है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए और पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले इसकी कीमत चुकाए।’’
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश

Facebook



