हिमंत ने भूटान के मंत्री से की मुलाकात, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर की चर्चा

हिमंत ने भूटान के मंत्री से की मुलाकात, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर की चर्चा

हिमंत ने भूटान के मंत्री से की मुलाकात, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर की चर्चा
Modified Date: February 27, 2025 / 06:29 pm IST
Published Date: February 27, 2025 6:29 pm IST

गुवाहाटी, 27 फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भूटान के कृषि एवं पशुधन मंत्री यूनटेन फुंटशो से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भूटान के माननीय कृषि एवं पशुधन मंत्री यूनटेन फुंटशो की मेजबानी करना हमारे लिए खुशी की बात थी। हमने कृषि, व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और बिजली जैसे विभिन्न क्षेत्रों में असम तथा भूटान के बीच सहयोग को मजबूत करने पर गहन चर्चा की।’’

फुंटशो ‘एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट’ और अवसंरचना शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुवाहाटी आए थे। बुधवार को इस सम्मेलन का समापन हुआ।

 ⁠

फुंटशो ने शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि हिमालयी राष्ट्र एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनाने पर काम कर रहा है जो देश के युवाओं को देश में ही काम करने और वैश्विक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर सके।

फुंटशो ने अपने देश के विकास में भारत, विशेषकर असम राज्य की भूमिका का जिक्र किया।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश


लेखक के बारे में