हिमंत ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की

हिमंत ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की

हिमंत ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की
Modified Date: December 14, 2025 / 07:57 pm IST
Published Date: December 14, 2025 7:57 pm IST

गुवाहाटी, 14 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने नयी दिल्ली में उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन से रविवार को मुलाकात की और उन्हें हाल के वर्षों में राज्य हुए ‘‘बदलाव’’ को देखने के लिए राज्य का दौरा करने का निमंत्रण दिया।

इस साल सितंबर में पदभार संभालने के बाद से शर्मा की राधाकृष्णन से मुलाकात के लिए यह पहली आधिकारिक यात्रा थी।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज नयी दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन जी से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और उन्हें हाल के वर्षों में राज्य में आये बदलाव को देखने के लिए असम आने का निमंत्रण दिया।’’

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में