Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,इंदौर : IBC24ShatMaat, इंदौर में क्रिसमस के मौके पर स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉज की ड्रेस पहनाकर बुलाए जाने का मामला अब सिर्फ सांस्कृतिक विवाद नहीं रहा, बल्कि पूरी तरह सियासी अखाड़ा बन चुका है। हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं और नेताओं के बयानों से राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है।
25 दिसंबर को कोई भी स्कूल या दूसरे इवेंट में छोटे हिंदू बच्चों को उनके माता-पिता की बगैर अनुमति या जबरदस्ती सांता क्लॉज जोकर बनाया गया तो..ध्यान रहे हाथों-हाथ जूतासन देकर भूत बना दिया जाएगा..कठोर कार्रवाई की जाएगी..क्रिसमस पर ये चेतावनी हिंदू जागरण मंच ने जारी की है..पोस्ट में स्कूलों को साफ-साफ कहा है कि कि वो अपने बच्चो को सांता क्लॉज न बनाएं..नहीं तो कार्रवाई की जाएगी..
IBC24ShatMaat, हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद अब सूबे में सियासी तनातनी बढ़ गई है..इस बीच बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने इसे सही ठहराते हुए..स्कूलों और पैरेंटस को ऐसे आयोजनों से बचने की अपील की.. तो दूसरी तरफ पार्टी के दूसरे नेता अभिभावकों पर दबाव नहीं डालने की बात कर रहे….
बच्चों को सांता क्लॉज बनाने का विरोध करने वालों का अपना तर्क है.. तो दूसरी तरफ इसे लेकर सियासत भी गर्म हो चली है.. बीजेपी हिंदू संगठनों की चेतावनी पर सहमति जताते हुए सर्वधर्म समभाव की बात कर रही.. तो कांग्रेस पूरे विवाद को अनावश्यक बताते हुए बीजेपी और हिंदू संगठनों पर निशाना साध रही..
कुल मिलाकर सांता क्लॉज को लेकर शुरू हुआ यह विवाद अब पूरी तरह राजनीतिक बहस में तब्दील हो चुका है.. एक तरफ संस्कृति की पहचान और जबरदस्ती का सवाल है, तो दूसरी तरफ धार्मिक स्वतंत्रता.. खैर ‘सांता’ पर विरोध के शोर के बीच सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि हर त्योहार पर तनातनी का माहौल क्यों बनने लगा है..