‘सेना में चाहिए नौकरी तो पहले करें ये काम’, ऐसी बातों में न आए बेरोजगार युवा, ये मामला जान उड़ जाएंगे होश

job in army fraud case expose : पुलिस ने बताया उन्हें एक व्यक्ति द्वारा सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवकों से 80 लाख रुपए ठग लिए।

  •  
  • Publish Date - July 19, 2022 / 01:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

youth will get loan

हिसार। हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से एक व्यक्ति को लोगों को सेना में नौकरी दिलाने के बहाने 13 लोगों से 80 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।  〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<< 〉

यह भी पढ़ें: आसमान से पृथ्वी की ओर आ रही है बड़ी आफत! बंद हो जाएंगे ये सारे संसाधन

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) जिले के तारिकुल चौधरी उर्फ अमन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिसार अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:  बारिश ने खोली भवन निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल, छतों से टपक रहा पानी, कलेक्टर ने कही ये बात

पुलिस ने बताया उन्हें एक व्यक्ति द्वारा सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 13 युवकों से कथित तौर पर 80 लाख रुपये ठगने की शिकायत मिली थी, सभी 13 पीड़िता हिसार जिले के जुगलन और घिराई गांव के थे।

यह भी पढ़ें:  हिंदुओं के घरों और मंदिर पर हमले के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

शिकायत के बाद सदर पुलिस ने पिछले साल 30 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), और 471 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने अपनी जांच में चौधरी पर लगे आरोपों को सही पाया।

और भी है बड़ी खबरें…