(Stock Market Today 22 Dec/ Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market Today 22 Dec: वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते सोमवार 22 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार शुरू होने की उम्मीद है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है।
सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। जापान को छोड़कर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के एमएससीआई इंडेक्स में 0.3% की तेजी दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का बाजार एआई से जुड़ी कंपनियों की मजबूत कमाई की उम्मीद में 1.8% उछल गया। हांगकांग का हैंग सेंग फ्यूचर्स 0.5% चढ़ा, जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 0.8% और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.7% ऊपर रहा। हालांकि यूरोपीय बाजारों में सतर्कता दिखी और यूरो स्टॉक्स 50 फ्यूचर्स 0.1% गिर गया।
गिफ्ट निफ्टी के रुझान घरेलू बाजार के लिए मजबूत शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 26,170 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से 139 अंक यानी 0.54% ऊपर रहा।
अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.9% चढ़कर 6,834.50 पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 183 अंक की बढ़त के साथ 48,134.89 पर पहुंच गया। वहीं टेक शेयरों के दम पर नैस्डैक सबसे आगे रहा और 1.3% उछलकर 23,307.62 पर बंद हुआ।
कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिली। चांदी 0.6% बढ़कर 67.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई और रिकॉर्ड स्तर के करीब बनी रही। सोना भी मजबूती के साथ 4,365 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार करता दिखा। प्लेटिनम और पैलेडियम में भी तेजी दर्ज की गई।
तेल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। वेनेजुएला को लेकर भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के चलते ब्रेंट क्रूड दो हफ्तों की गिरावट के बाद 61 डॉलर प्रति बैरल की ओर बढ़ा। वहीं वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 57 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार करता दिखा।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।