गृह मंत्री अमित शाह ने आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक, कही ये बड़ी बात

Acharya dharmendra : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर सोमवार को शोक जताया.

गृह मंत्री अमित शाह ने आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक, कही ये बड़ी बात

amit-shah-

Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: September 19, 2022 3:41 pm IST

नयी दिल्ली। Acharya dharmendra : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज के निधन पर सोमवार को शोक जताया और कहा कि सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने व श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को जन-जन तक ले जाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े: मंगलवार को हो सकती है प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी की एजवाइजरी

आचार्य का बीते कई दिनों से जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उनका निधन हो गया। वह 80 साल के थे। शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्रीपंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेन्द्र जी के निधन से दुखी हूँ। सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने व श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को जन-जन तक ले जाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा। उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। मैं उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ आचार्य धर्मेंद्र का मठ जयपुर के पास विराटनगर में है।

 ⁠


लेखक के बारे में