गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में पेश किया जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल

गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में पेश किया जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल

  •  
  • Publish Date - July 1, 2019 / 08:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश किया। इस बिल को बिल को लोकसभा से मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाए जाने के लिए भी बिल पेश किया।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट, कहा- छत्तीसगढ़ में बहुत कुछ बदल गया, आज से मिलेगा 

राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गृहमंत्री अमित शाह ने सबसे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को जन्मदिन की बधाई देते हुए सदन से राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने के संकल्प को मंजूरी देने की अपील की। इसके फौरन बाद सीपीआई सांसद डी राजा ने विधेयकों को लाने का में सदन में संकल्प पत्र रखा।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, DVC कमांडर गिरफ्तार

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अंतराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों के लोगों को भी आरक्षण का लाभ देने के लिए मोदी सरकार ये बिल ला रही है। गृहमंत्री बनने के बाद अपने पहले बड़े दौरे के लिए अमित शाह ने कश्मीर को चुना। लंबे वक्त से बीजेपी राज्य को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाने की पैरवी करती आ रही है।