हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली कमान! आवास पर गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक शुरू, दि​ल्ली पुलिस कमिश्नर भी शामिल | Home Minister Amit Shah took command, convened at home, high-level meeting of Home Ministry started, Delhi Police Commissioner also included

हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली कमान! आवास पर गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक शुरू, दि​ल्ली पुलिस कमिश्नर भी शामिल

हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली कमान! आवास पर गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक शुरू, दि​ल्ली पुलिस कमिश्नर भी शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : January 26, 2021/11:13 am IST

नईदिल्ली। आज किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान मचे बवाल के ​बाद दिल्ली में एक बार फिर हिंसक घटनाएं होने की खबर पर गृहमंत्री ने कमान संभाल ली है। अमित शाह ने गृहमंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है, यह बैठक अमित शाह के आवास पर शुरू हो गई है। बैठक में दिल्ली पुलिस के क​मिश्नर समेत कई बड़े अधिकार मौजूद हैं। सुरक्षा हालातों को लेकर बड़ी बैठक जारी है, बैठक में खूफिया एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड: दिल्ली में कई स्थानों पर किसानों और पुलिस में झड़प, …

बता दें कि आज दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो ग्रे लाइन पर सभी स्टेशनों के प्रवेश / निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी देते हुए बताया है​​ कि वजीराबाद रोड, ISBT रोड, GT रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, NH-24, रोड नंबर-57, नोएडा लिंक रोड पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। कृपया इन सड़कों में निकलने से बचें।

ये भी पढ़ें: लाल किले में किसानों ने फहराया अपना झंडा, ट्रैक्टर से सुरक्षाबलों क…

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में जमकर तांडव मचाया। पहले तो किसान तय समय से काफी पहले दिल्ली के अंदर दाखिल हो गए, उसके बाद पुलिस द्वारा रोके जाने पर उग्र हो गए और जगह जगह पर बनाए गए बेरीकेड्स भी तोड़ दिए। शहर में जबरन घुस रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे कि किसानों को तितर वितर किया जा सके। इन सबके बाद भी किसानों को रोका नहीं जा सका, अलग अलग जगहों से राष्ट्रीय राजधानी में घुस रहे किसानों को रोकने में राजधानी पुलिस भी असहाय नजर आयी। किसानों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक लाल किले के अंदर दाखिल हुए और वहां लगे पोल पर अपना झंडा फहरा दिया।

ये भी पढ़ें: बेकाबू हुआ किसान आंदोलन : भारी संख्या में लाल किले पर पहुंचे किसान,…

 
Flowers