हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली कमान! आवास पर गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक शुरू, दि​ल्ली पुलिस कमिश्नर भी शामिल

हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली कमान! आवास पर गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक शुरू, दि​ल्ली पुलिस कमिश्नर भी शामिल

हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली कमान! आवास पर गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक शुरू, दि​ल्ली पुलिस कमिश्नर भी शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: January 26, 2021 11:13 am IST

नईदिल्ली। आज किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान मचे बवाल के ​बाद दिल्ली में एक बार फिर हिंसक घटनाएं होने की खबर पर गृहमंत्री ने कमान संभाल ली है। अमित शाह ने गृहमंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है, यह बैठक अमित शाह के आवास पर शुरू हो गई है। बैठक में दिल्ली पुलिस के क​मिश्नर समेत कई बड़े अधिकार मौजूद हैं। सुरक्षा हालातों को लेकर बड़ी बैठक जारी है, बैठक में खूफिया एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड: दिल्ली में कई स्थानों पर किसानों और पुलिस में झड़प, …

बता दें कि आज दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो ग्रे लाइन पर सभी स्टेशनों के प्रवेश / निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी देते हुए बताया है​​ कि वजीराबाद रोड, ISBT रोड, GT रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, NH-24, रोड नंबर-57, नोएडा लिंक रोड पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। कृपया इन सड़कों में निकलने से बचें।

 ⁠

ये भी पढ़ें: लाल किले में किसानों ने फहराया अपना झंडा, ट्रैक्टर से सुरक्षाबलों क…

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में जमकर तांडव मचाया। पहले तो किसान तय समय से काफी पहले दिल्ली के अंदर दाखिल हो गए, उसके बाद पुलिस द्वारा रोके जाने पर उग्र हो गए और जगह जगह पर बनाए गए बेरीकेड्स भी तोड़ दिए। शहर में जबरन घुस रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे कि किसानों को तितर वितर किया जा सके। इन सबके बाद भी किसानों को रोका नहीं जा सका, अलग अलग जगहों से राष्ट्रीय राजधानी में घुस रहे किसानों को रोकने में राजधानी पुलिस भी असहाय नजर आयी। किसानों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक लाल किले के अंदर दाखिल हुए और वहां लगे पोल पर अपना झंडा फहरा दिया।

ये भी पढ़ें: बेकाबू हुआ किसान आंदोलन : भारी संख्या में लाल किले पर पहुंचे किसान,…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com