‘रिजल्ट से पहले गृहमंत्री ने 150 डीएम को किया फोन’, जयराम रमेश के बयान पर चुनाव आयोग ने मांगा पूरा डाटा
EC to jairam ramesh: जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मतगणना से कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने 150 डीएम को फोन किए थे। चुनाव आयोग ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए 2 जून की शाम तक उनका जवाब मांगा है।
EC on jairam ramesh
EC to jairam ramesh: नईदिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से दिए गए सार्वजनिक बयान के लिए तथ्यात्मक जानकारी और विवरण मांगा है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मतगणना से कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने 150 डीएम को फोन किए थे। चुनाव आयोग ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए 2 जून की शाम तक उनका जवाब मांगा है।
read more: Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल पर घमासान। जनता ने स्वीकारा..Congress ने नकारा
जयराम रमेश को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है, “मतगणना की प्रक्रिया प्रत्येक आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) पर डाला गया एक पवित्र कर्तव्य है और एक वरिष्ठ, जिम्मेदार और अनुभवी नेता द्वारा इस तरह के सार्वजनिक बयान संदेह का तत्व पैदा करते हैं और इस प्रकार, व्यापक जनहित में संबोधित किए जाने योग्य हैं।
read more: Arvind Kejriwal Surrender News:सरेंडर से पहले राजघाट पहुंचे केजरीवाल।महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
EC to jairam ramesh: हालाँकि किसी भी डीएम ने किसी भी अनुचित प्रभाव की सूचना नहीं दी है, लेकिन चुनाव आयोग ने जयराम रमेश से 150 डीएम के विवरण और जानकारी माँगी है, जिन्हें अमित शाह ने प्रभावित किया है, जैसा कि जयराम रमेश ने आरोप लगाया है और जिसे वह सच मानते हैं, और इस प्रकार उन्होंने ये आरोप लगाए हैं।”
Election Commission seeks factual information and details from Congress leader Jairam Ramesh for his public statement, through a post on his social media handle, alleging calls made by the Home Minister to 150 DMs just days before the scheduled counting of votes.
EC has sought… pic.twitter.com/129N2yLlYM
— ANI (@ANI) June 2, 2024

Facebook



