Home Minister Slapped Gunman: मंत्री ने खोया आपा.. अपने ही गनमैन को जड़ दिया तमाचा, वजह जानकर आप भी पीट लेंगे माथा
Home Minister Slapped Gunman मंत्री ने खोया आपा.. अपने ही गनमैन को जड़ दिया तमाचा, वजह जानकर आप भी पीट लेंगे माथा
Home Minister Slapped Gunman
हैदराबाद: तेलंगाना राज्य में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। लिहाजा राज्य के नेता और मंत्री अपने सियासी फायदे के लिए पुरानी अदावतें भूलकर एक-दूसरे से गले मिल रहे है। लेकिन इसी बीच तेलंगाना के ही गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली का एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वो अपने ही गनमैन को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे है। गृहमंत्री के इस वीडियों के सामने आने के बाद अब इसपर सियासत तेज हो चली है। विपक्षी पार्टी भाजपा ने बीआरएस और उनके नेता पर गंभीर आरोप लगाएं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली श्रीनिवास यादव के जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने पहले श्रीनिवास यादव को गले लगाया और जन्मदिन की बधाई दी। उसके अगले पल ही वह गुलदस्ता देने के लिए अपने सुरक्षा कर्मी की ओर मुड़ते हैं, इतने में ही वह सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मार देते हैं। बताया गया कि गनमैन ने मंत्री को देर से गुलदस्ता सौंपा। जिस बात से नाराज होकर उन्होंने गनमैन को तमाचा जड़ दिया।
BRS నాయకుడికి ఉండాల్సిన మొట్ట మొదటి లక్షణం ‘అహంకారం‘..
మంత్రి బర్త్ డేల పూల గుత్తి జల్దీ ఇయ్యలేదని గన్ మ్యాన్ ని చెంప మీద కొట్టిన మహమూద్ అలీ.. అదే, మన రాష్ట్ర హోమ్ మంత్రి అనుకుంట !
I strongly condemn the reported incident of Telangana’s Home Minister @mahmoodalibrs slapping a… pic.twitter.com/8tulQCcx6P
— Arvind Dharmapuri (@Arvindharmapuri) October 6, 2023
बीजेपी ने माँगा इस्तीफा
इस पूरे वीडियों के सामने आने के बाद भाजपा के नेता अरविन्द धर्मपुरी ने गृहमंत्री के इस व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होने कहा कि नेतृत्व सम्मान और मर्यादा पर आधारित होना चाहिए। यह व्यवहार अस्वीकार्य है और एक ख़राब उदाहरण प्रस्तुत करता है। अरविन्द समेत भाजपा ने गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
चोरो ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित लाखों के सामान लेकर फरार
राज्य में आक्रामक हुई भाजपा
विधानसभा चुनाव में जीत की लालसा से भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कर्नाटक गंवाने के बाद भाजपा दक्षिण भारत में अपना पैर जमाने के प्रयास में है ऐसे में उन्होंने इसकी शुरुआत तेलांगना से की है। भाजपा लगातार बीआरएस और एआईएमआईएम पर आक्रामक है। भाजपा ने इस पहले प्रचार के लिए खुद पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को तेलंगाना भेजा था। बीजेपी यहाँ सत्ताधारी बीआरएस पर लगातार हिंदुओ की अनदेखी और दुसरे धर्मो के तुष्टीयकरण का आरोप लगा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस बार तेलंगाना में किस हद तक सफल रह पाती है।
बीआरएस को लगा झटका
सत्तारूढ़ बीआरएस यानी भारत राष्ट्र समिति को एक और बड़ा झटका लगा है। दो और वरिष्ठ नेता अपने 100 समर्थकों के साथ यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में बीआरएस नेता कासिरेड्डी नारायण रेड्डी और ठाकुर बालाजी सिंह 100 वर्तमान और पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।”मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीआरएस नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने कहा, ”आज एमएलसी कासिरेड्डी नारायण रेड्डी और पार्टी नेता ठाकुर बालाजी सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता खड़गे, पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।”
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



