Korba News: चोरो ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित लाखों के सामान लेकर फरार

Korba News: चोरो ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित लाखों के सामान लेकर फरार

Korba News: चोरो ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित लाखों के सामान लेकर फरार

Theft In School

Modified Date: October 8, 2023 / 03:14 pm IST
Published Date: October 8, 2023 3:10 pm IST

धीरज दुबे, कोरबा:

Theft In School: कोरबा शहर में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। वे घरों में छिटपुट चोरी को अंजाम तो दे रहे थे अब शिक्षा के मंदिर को भी निशाना बनाने से संकोच नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें चोर दरवाजे में लगे सकरी को काटकर दफ्तर के भीतर जा घुसे। शातिर चोरों ने दफ्तर में रखें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बर्तन और खेल के समान सहित करीब साढ़े तीन लाख रुपए कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

Read More: Rajim News: सिंधी समाज ने किया थाने का घेराव, थाना प्रभारी पर लगाए ये आरोप

 ⁠

मजदूरों ने दी प्रधान पाठक को सूचना

मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत अक्ल कॉलोनी में शिक्षा विभाग द्वारा मीडिल व प्राथमिक शाला का संचालन किया जाता है। प्रतिदिन की तरह शिक्षक शनिवार को स्कूल बंद कर घर चले गए। अगले दिन रविवार की सुबह स्कूल परिसर में निर्माण दिन भवन में काम करने पहुंचे मजदूर की नजर दफ्तर पर पड़ी उन्हें दरवाजा खुला देख अनहोनी की आशंका हुई। मजदूरों ने स्कूल के प्रधान पाठक को दफ्तर के दरवाजे खुले होने की जानकारी दी। जिसके बाद खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रधान पाठक ने दफ्तर में जाकर देखा तो अलमारियां खुली हुई थी।

Read More: Priyanka Meena Video: ये क्या बोल गईं भाजपा उम्मीदवार, क्षेत्र की जनता को ही बता दिया अशिक्षित, सियासी गलियारों में बवाल

शिकायत के बाद भी नहीं पकड़ाए आरोपी

दफ्तर के भीतर रखे सामान अस्त-व्यस्त पड़े थे। शातिर चोरों ने खेल सामग्री बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित लगभग साढ़े तीन लाख रुपए के समान की चोरी कर ली थी, जिसकी जानकारी प्रधान पाठक ने पुलिस और वार्ड पार्षद को दी। घटना को लेकर प्रधान पाठक का कहना है कि वह आए दिन स्कूल में होने वाली चोरी से हताश हो चुके हैं। सूचना देने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पा रही पुलिस द्वारा विवेचना के बाद आवेदन की प्रति देने की बात कही जाती है।

Read More: New Delhi News: नीता अंबानी ने बदली भारत के खेल जगत की तस्वीर, 40 साल बाद भारत लौटा आईओसी सत्र

Theft In School: वार्ड पार्षद फूलचंद सोनवानी का कहना है कि अब तक घरों के अलावा खदानों में चोरी कर रहे थे। अब वह शिक्षा के मंदिर को भी निशाना बना रहे हैं । ऐसे में पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल उठना लाजिमी है। बहरहाल सूचना मिलने के बाद मानिकपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची थी पुलिस ने मौके का निरीक्षण करते हुए आरोपियों की पताशाजी शुरू कर दी है।

 


लेखक के बारे में