Looteri Dulhan
looteri dulhan : बिहार के मोतिहारी जिले से हैरान करने वावा मामला सामने आया है। सुहागरात पर दुल्हन ने ऐसा कांड किया जिससे दुल्हा जिंदगी भर नहीं भूल सकता। दरअसल, सुहागरात से पहले ही दुल्हन लाखों की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। किसी को इस घटना की कानों कान खबर तक नहीं लग सकी। पीड़ित परिवार का कहना है कि दुल्हन 4 लाख के जेवर, 1।50 लाख कैश लेकर बाइक से भाई के साथ फरार हो गई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More : जल्द ही अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती है ये हसीना, इस बायोपिक में आएंगे साथ नजर
पीड़ित दूल्हे ने पुलिस को बताया कि देर रात जब उसने मोटराइकिल की आवाज सुनी तो उसने उठकर देखा कि दुल्हन और उसके भाई घर पर नहीं है और कीमती सामान भी गायब था। दहेज में जो नई बाइक मिली थी वह भी नहीं थी। पीड़ित आनंद कुमार कहना है कि इस घटना के बाद से उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है, उसे इंसाफ चाहिए।
पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के धनौजी पंचायत के हरनाथपुर परसौनी में जोगी साह के पुत्र आनंद कुमार की शादी हिंदू रीति रिवाज से 9 मई को ढाका थाना क्षेत्र के परसा निवासी रामनाथ साह की पुत्री मुन्नी कुमारी से संपन्न हुई। इस संबंध में आनंद कुमार ने पकड़ीदयाल थाने में आवेदन देकर बताया कि दुल्हन विदा होकर ससुराल अपने पति आनंद कुमार के साथ घर आई और उसी रात को 11 बजे दुल्हन का भाई कृष्णा साह अपने दो दोस्तों के साथ अपने बहन के घर आया।