संविदाकर्मियों की सालाना 5 फीसदी बढ़ेगा मानदेय, मिलेंगे अन्य लाभ, यहां की सरकार ने जारी किया नया नियम, देखें
Rajasthan govt : आयु सीमा में छूट भी मिलेगी, इसके साथ ही उनके मानदेय में सालाना पांच फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।
'Ammavodi' government scheme
जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने संविदा कर्मचारियों की इनकम को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने नया नियम लागू कर बड़ी सौगात दी है। नए नियम के तहत आरक्षण का प्रावधान भी लागू होगा और उसके आधार पर आयु सीमा में छूट भी मिलेगी, इसके साथ ही उनके मानदेय में सालाना पांच फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।
JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार संविदा पर भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होगी। भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण का प्रावधान भी लागू होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संविदा भर्ती नए नियम में आरक्षित वर्ग के पुरुष और सामान्य महिला को पांच-पांच तथा आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें: मेला दिखाने का झांसा देकर 8 साल के मासूम का धर्मांतरण, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इसके साथ ही अब प्रदेश में संविदा भर्ती पांच साल के लिए होगी। गौरतलब है कि लंबे समय से राजस्थान में संविदाकर्मयों के लिए नियमों बदलाव की मांग उठ रही थी। इसमें संविदाकर्मियों को स्थायी किए जाने को लेकर भी मामला चल रहा है। हालांकि इस मांग पर अमल नहीं हुआ लेकिन नए साल क मौके पर राज्य सरकार ने मानदेय सहित अन्य लाभ देकर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है।
यह भी पढ़ें: कल मध्यप्रदेश में नहीं होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार, CM शिवराज ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला

Facebook



