Conversion of 8-year-old innocent in Jashpur district

मेला दिखाने का झांसा देकर 8 साल के मासूम का धर्मांतरण, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मेला दिखाने का झांसा देकर 8 साल के मासूम का धर्मांतरणः Conversion of 8-year-old innocent in Jashpur district

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 11, 2022/11:41 pm IST

जशपुर: Conversion of 8-year-old innocent जिले के सन्ना में तीन आरोपियों के खिलाफ धर्मांतरण कराने का केस दर्ज किया गया है। 8 साल के मासूम बच्चे को मेला दिखाने के बहाने ले जाकर संवेदनशील अंग को चोट पहुंचाकर धर्मांतरण कर दिया गया। घटना की पुष्टि करते हुए ASP प्रतिभा पांडेय ने बताया कि 8 साल के नाबालिग बच्चे के परिजन ने उनके पास धर्मांतरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने बच्चे का नाम भी बदल दिया है।

Read more : कल मध्यप्रदेश में नहीं होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार, CM शिवराज ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला 

Conversion of 8-year-old innocent शिकायत पर सन्ना थाने में IPC की धारा 295 ए, 34 और 323 के तहत आरोपियों रेशमा, रसिदन खातून और हसीना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। धर्मांतरण के लिए शरीर को चोट पहुंचाने के मामले में तीनों आरोपी फरार हैं। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनजातीय सुरक्षा मंच के हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भी रात को इस प्रदर्शन में शामिल हुए। सन्ना कस्बे में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।

 
Flowers