नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाद्रा ने सोमवार को कहा कि गलत कार्यों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें उम्मीद है कि कारोबारी गौतम अदाणी से भी पूछताछ की जाएगी।
भगोड़े मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर वाद्रा ने कहा, ‘‘कोई भी व्यक्ति जो गलत काम करता है, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि अदाणी जी से भी पूछताछ की जाएगी, जिसके बारे में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद में सवाल करते हैं।’’
यह पूछे जाने पर कि वह संसद सदस्य कब बनेंगे, वाद्रा ने कहा कि जब कांग्रेस को उनकी जरूरत होगी। वह वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा के पति हैं।
रॉबर्ट वाद्रा अक्सर राजनीति के मैदान में उतरने की बात करते रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा चाहता था कि प्रियंका संसद में रहें और अब वह वहां हैं और सांसद हैं। वह लोगों के मुद्दों को उठा रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार नहीं चाहती कि ये मुद्दे उठाए जाएं। वह लोगों के मुद्दों को समझती हैं और उन्हें संसद में उठाती हैं। जब कोई भी किसानों के आंदोलन के बारे में नहीं बोलता है और कोई भी उनकी बात नहीं सुनता है, तो राहुल और प्रियंका संसद में उनके मुद्दे उठाते हैं।’’
वाद्रा ने कहा, ‘‘लोग मुझसे प्यार करते हैं और हमेशा मेरे संसद जाने के बारे में पूछते हैं, देखते हैं। लेकिन, मैं कड़ी मेहनत करूंगा। जब कांग्रेस को मेरी आवश्यकता होगी और जब मुझे अपने परिवार का आशीर्वाद मिलेगा, तो मैं भी संसद पहुंच जाऊंगा।’’
अपने जन्मदिन से पहले वाद्रा ने ‘दृष्टिबाधित राहत संघ’ (बीआरए) का दौरा किया और दृष्टिबाधित बच्चों के साथ कुछ समय बिताया।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)