यहां घोड़े को जबरन पिलाया जा रहा है गांजा! वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
यहां घोड़े को जबरन पिलाया जा रहा है गांजा! वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल! horse forced to smoke weed
नई दिल्ली। horse forced to smoke weed सोशल मीडिया जानवरों के कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद हैरान हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक घोड़े को जबरदस्ती गांजा पिलाया जा रहा है।
horse forced to smoke weed वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मामले में उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ गहुगुणा का भी बयान सामने आया है। वहीं उत्तराखंड सरकार से तुरंत एक्शन लेने की अपील की। अपनी पोस्ट में हिमांशी ने लिखा हैरू रुउत्तराखंड कुछ लोग केदारनाथ ट्रेक पर एक घोड़े को ज़बरदस्ती वीड पिलाया जा रहा है। मामले की जांच की जानी चाहिए।
Read More: Shivraj Cabinet Meeting today: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इस प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
केदारनाथ में घोड़ों खच्चरों को स्मोकिंग कराने का वीडियो सामने आने के बाद उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि में बैठकर ट्वीट करने वालों को आमंत्रण है कि वे केदारनाथ ट्रैक पर आएं और चीजों को बेहतर करने में सरकार की मदद करें। मंत्री ने कहा कि हमारे कर्मचारियों, अधिकारियों का मनोबल न तोड़ें, जो विषम परिस्थितियों में मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
इस ट्वीट के पोस्ट होते ही उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट किया और लिखा कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं। हम इस वीडियो में आदमियों की पहचान कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक कई लोग शेयर कर चुके हैं। कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं। इन लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।
#Uttrakhand Some people are making a horse smoke weed forcefully at the trek of Kedarnath temple.@uttarakhandcops @DehradunPolice @RudraprayagPol @AshokKumar_IPS
should look into this matter and find the culprit behind thispic.twitter.com/yyX1BNMiLk— Himanshi Mehra 🔱 (@manshi_mehra_) June 23, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



