होटल ने कश्मीरी व्यक्ति को रूम देने से किया इंकार, VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने कही ये बात

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ओयो रूम्स ने होटल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है, ओयो ने ट्वीट किया है कि हम निश्चित रूप से इस मामले की जांच करेंगे। Hotel refused to give room to Kashmiri man, police made this comment after VIDEO went viral

  •  
  • Publish Date - March 24, 2022 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

Hotel refused give room to Kashmiri man:

नई दिल्ली: Hotel refused give room to Kashmiri man: दिल्ली के एक होटल को एक कश्मीरी व्यक्ति को चेक इन नहीं करने देना महंगा पड़ गया है, होटल को अपने इस व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, एक कश्मीरी व्यक्ति ने ओयो (Oyo) से दिल्ली में एक कमरा बुक किया था, लेकिन जब व्यक्ति ने होटल में चेक इन करना चाहा तो होटल के स्टॉफ ने साफ मना कर दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

Hotel refused give room to Kashmiri man: वीडियो में एक व्यक्ति होटल के महिला कर्मी को अपना आधार कार्ड सहित वैध पहचान प्रमाणपत्र दिखाता है, लेकिन महिला कर्मी होटल में चेक इन नहीं करने देती है, जब व्यक्ति पूछता है कि उसे क्यो चेक इन नहीं करने दिया जा रहा है तो महिला कर्मी होटल के किसी सीनियर से बात करने लगती है, फिर कहती है कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने निर्देश दिया है कि वे कश्मीरी नागरिकों को होटल में न रखें।

read more:यहां पार्ट-टाइम सेक्स वर्क करने को मजबूर यूनिवर्सिटी की छात्रा, बोली-‘शर्मिंदा हूं, लेकिन और क्या काम करूं?’
वहीं इसका वीडियो जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहमी ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है, उन्होंने ट्वीट किया है, ‘कश्मीर फाइल्स का प्रभाव, दिल्ली के होटल ने आईडी और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने के बावजूद कश्मीरी व्यक्ति को आवास देने से इनकार कर दिया, क्या कश्मीरी होना एक अपराध है।’

read more:नॉनवेज खाने वाले हो जाएं सावधान, हो सकते हैं इस बड़ी बीमारी का शिकार, स्टडी में खुलासा
होटल के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस ने कल रात ट्वीट में बताया कि उन्होंने दिल्ली में होटलों को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया, दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘”एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति को उसकी जम्मू-कश्मीर आईडी के कारण होटल बुकिंग से मना किया जा रहा है, बुकिंग रद्द करने का कारण पुलिस के निर्देश के रूप में बताया जा रहा है … ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है।

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ओयो रूम्स ने होटल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है, ओयो ने ट्वीट किया कि हमारे कमरे और हमारे दिल हर किसी के लिए हमेशा खुले हैं, हम निश्चित रूप से इस मामले की जांच करेंगे।