श्रीनगर में आग की अलग-अलग घटनाओं में हाउसबोट, होटल की इमारत क्षतिग्रस्त

श्रीनगर में आग की अलग-अलग घटनाओं में हाउसबोट, होटल की इमारत क्षतिग्रस्त

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 05:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

श्रीनगर, पांच जनवरी (भाषा) श्रीनगर में बुधवार को प्रसिद्ध डल झील के आसपास आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में दो हाउसबोट और एक होटल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि झील में तड़के एक हाउसबोट में आग लग गई जो बगल के हाउसबोट में भी फैल गई जिससे दोनों को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि एक अन्य घटना में झील के किनारे स्थित एक धरोहर होटल के ‘स्टाफ क्वार्टर’ वाली इमारत में आग लग गई।

उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और समय पर कार्रवाई के कारण आग को फैलने से रोक लिया गया।

अधिकारियों के अनुसार इन घटनाओं में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश