Ahmedabad–London flight Crash Today: 50 से ज्यादा जले हुए शव बरामद.. 100 से पार जा सकती है मौतों की संख्या, देखें रेस्क्यू का वीडियो
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को घटनास्थल की तरफ डिपोर्ट किया गया है।

How many died in the Ahmedabad plane crash || iMAGE- ANI File
- अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार, 242 यात्री सवार।
- विमान एयरपोर्ट से 15 किमी दूर रिहायशी क्षेत्र में क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू।
- धुएं के गुबार के बीच राहत कार्य जारी, अस्पतालों में अलर्ट, फायर ब्रिगेड मौके पर।
How many died in the Ahmedabad plane crash?: अहमदाबाद: सरदार वल्लभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब हुए एयर इण्डिया के विमान हादसे के बाद युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक घटनास्थल और मलबे से 50 से ज्यादा जले हुए शव बरामद किये जा चुके है। ज्यादातर यात्री अभी भी लापता बताये जा रहे है। आशंका जताई जा रही है कि, इस हादसे में करीब 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो सकती है।
पीएम ने की उड्डयन मंत्री से बात
अहमदाबाद में सामने आये भीषण विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एविएशन मिनिस्टर से बातचीत कर हादसे की जानकारी ली है। मंत्री ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि वह जमीन पर बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं। प्रधान मंत्री ने मंत्री को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी आवश्यक सहायता तुरंत प्रदान की जाए और स्थिति पर नियमित रूप से अपडेट रहने को कहा गया है। सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं।
Prime Minister Narendra Modi spoke to the Minister of Civil Aviation, Rammohan Naidu, and took stock of the Air India flight crash incident in Ahmedabad. The Minister informed the Prime Minister that he is rushing to Ahmedabad to oversee rescue and relief operations on the… pic.twitter.com/PiSPkKNs81
— ANI (@ANI) June 12, 2025
How many died in the Ahmedabad plane crash?: गौरतलब है कि, अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से करीब 15 किमी दूर एयर इंडिया का बोईंग विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। विमान में 242 यात्री सवार थे। इस पूरे हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह विमान टेकऑफ के बाद तेजी से नीचे आता है और जमीन से टकरा जाता हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एयर इण्डिया का यह विमान अहमदाबाद से लन्दन के लिए उड़ान भरने वाला था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। विमान में करीब 242 लोग सवार थे। सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े हिस्से से धुंआ उठ रहा है। इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि विमान किसी अस्पताल के बिल्डिंग से टकराया है।
Read Also: रबाडा और यानसेन ने ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर समेटा, दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
How many died in the Ahmedabad plane crash?: रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को घटनास्थल की तरफ डिपोर्ट किया गया है।