Operation Sindoor Latest News: इंडियन स्ट्राइक से 100 मौतें लेकिन पाकिस्तान ने किया 26 का दावा.. अकेले मसूद अजहर के 14 रिश्तेदार ढेर
स पूरे हमले में भारतीय सेना में सबसे बड़ी कामयाबी बहावलपुर में मिली है। यहाँ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य भी इस स्ट्राइक में मारे गए है।
How many terrorists have killed in Operation Sindoor? | Image- IBC24 News File
How many terrorists have killed in Operation Sindoor? : नई दिल्ली: 2 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। करीब 25 मिनट तक चले इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी सेना या सिविलियन इलाकों को निशाना नहीं बनाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हमले में करीब 100 आतंकियों के मौत की बात कही जा रही है। भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने इस पूरे ऑपरेशन को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस किया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, थल सेना लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी और एयर फ़ोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया गया है कि, किस तरह से आतंकी कैम्प को टारगेट किया गया था।
बहरहाल इस बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय सेना के स्ट्राइक से 26 लोगों की मौत और 46 घायल हुए है। हालांकि पाक का यह आंकड़ा पूरी तरह भ्रामक और फर्जी है। भारत ने 9 अलग-अलग आतंकी कैम्प पर मिसाइल दागे है। बहावलपुर के सबसे आतंकी कैम्प में हुए हमले में ही मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य मारे गए है।
How many terrorists have killed in Operation Sindoor? : बात इंटरनेशनल मीडिया के आंकड़ों की करें तो ऑपरेशन सिन्दूर से पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर ऑपरेट होने वाले आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना ने भारी तबाही मचाई है। इन हमलों में करीब 100 लोग मारे गये है। इनमें ज्यादातर आतंकी है। ऐसे में अपनी नाकामी छिपाने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तानी मीडिया झूठे और भ्रामक आंकड़े पेश कर रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में साफ़ किया है कि उनके निशाने पर सिर्फ आतंकी संगठनों के कैम्प ही थे। उन्होंने न ही पाकिस्तानी सेना के किसी मोर्चे पर हमला किया है और न ही रिहायशी इलाकों को टारगेट किया है।
शख्स ने बताया कैसे हुआ हमला
बहरहाल इन सबके बीच हमले की जद में आये इलाके के लोगों ने इस पूरे हमले की कहानी बयान की है। एक युवक ने बताया है कि करीब रात 12:30 बजे जब वो सो रहे थे, तभी एक ड्रोन आया और सीधे मस्जिद में जा गिरा। इसके बाद एक के बाद एक तीन अलग अलग ड्रोन से निशाना बनाया गया जिससे मस्जिद का एडमिनिस्ट्रेशन एरिया तबाह हो गया। एक शख्स को वहां मौजूद था वह मौके पर ही मारा गया।
#WATCH | First reaction from Pakistan, Muridke as eyewitness account of India’s #OperationSindoor against terror targets inside Pakistan.
A local says, “At around 12:45 in the night, one drone came first, followed by three other drones, and they attacked the mosques…everything… pic.twitter.com/EJ68G8U0nF
— ANI (@ANI) May 7, 2025
मसूद अजहर का परिवार ख़त्म
How many terrorists have killed in Operation Sindoor? : इस पूरे हमले में भारतीय सेना में सबसे बड़ी कामयाबी बहावलपुर में मिली है। यहाँ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य भी इस स्ट्राइक में मारे गए है। ढेर हुए लोगों में आतंकी मसूद अजहर की बहन और बहनोई भी शामिल है। मसूद अजहर का ठिकाना बहावलपुर में था। यही से वह आतंक की फैक्ट्री चलाता था और भारत के खिलाफ साजिश रचता था।
Top Intelligence Sources: Jaish e Mohammad Chief Terrorist Maulana Masood Azhar’s 14 family members have been killed in the IAF air strike that hit Bahawalpur in Pakistan. Among the killed are Masood Azhar’s sister and brother in law.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 7, 2025
BIG: Jaish e Muhammad Terrorist Masood Azhar releases statement claiming 10 family members have been killed in India’s airstrikes in Bahawalpur. Pakistan media had reported 14 people were killed in his house. Funeral 4pm at Bahawalpur in Pakistan. pic.twitter.com/KbhwaO6Tyy
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 7, 2025

Facebook



