How to Registered Love marriage in india
गांधीनगर: देश में एक तरफ जहां लव मैरिज के मामल बढ़े है तो दूसरी तरफ इससे पैदा होने वाली कई बड़ी समस्याएं भी देखी गई है। मसलन लिव इन रिलेशनशिप के दौरान हत्या, युगल का सामाजिक बहिष्कार, ऑनर किलिंग और कुछ दूसरी वारदातें भी। भारत जैसे देश में आज भी प्रेम विवाह का एक अलग स्थान है। खासकर मेट्रो सिटी से अलग ग्रामीण इलाकों में इस तरह वैवाहिक स्थिति को अमूमन सामाजिक मान्यता नहीं मिल पाती। (How to Registered Love marriage in india) ज्यादातर मामलों में यह भी देखा गया है कि दोनों ही पक्ष के माता-पिता भी इस तरह के विवाह के लिए राजी नहीं होते। जाहिर है इस वजह से उन्हें अपने घर-परिवार से निर्वासित होना पड़ता है।
लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक़ गुजरात की भाजपा सरकार प्रेम विवाह को लेकर एक बड़े फैसले की तरफ बढ़ रही है। सरकार प्रेम विवाह में माता-पिता की सहमति को अनिवार्य बनाने की व्यवस्था की संभावना पर काम कर रही है। दरअसल ऐसा प्रस्ताव सरकार को पाटीदार समाज की तरफ से मिला था जिसके बाद इसकी संभावना भी बढ़ गई है। इस पूरे मसले पर राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी अपनी प्रतिक्रया दी है।
उन्होंने कहा कि, ”अगर संवैधानिक रूप से यह संभव है तो हम इस संबंध में एक अध्ययन कराएंगे और बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करेंगे।” वही सीएम के बयान को एक कांग्रेस विधायक का भी समर्थन हासिल हुआ है। कांग्रेस एमएलए इमरान खेड़ावाला ने कहा कि अगर सरकार ऐसा कोई कानून लाती है तो वह इसका समर्थन करेंगे। (How to Registered Love marriage in india) इमरान खेड़ावाला ने कहा कि ”अगर सरकार विधानसभा सत्र में ऐसा कोई कानून लाती है, मैं सरकार का साथ दूंगा।”