HRA Calculation: Ab sirf in Karmchariyon ko milega HRA

HRA Calculation: अब सिर्फ ऐसे सरकारी कर्मचारियों को ​ही मिलेगा HRA, बेसिक सैलरी की इतनी प्रतिशत राशि आएगी खाते में

सरकार ने अपने उन कर्मचारियों के लिए आवास किराया भत्ता (एचआरए) की घोषणा की जिन्हें आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है! HRA Calculation

Edited By :   Modified Date:  January 9, 2023 / 12:41 PM IST, Published Date : January 9, 2023/12:12 pm IST

ईटानगर: HRA Calculation अरुणाचल प्रदेश सरकार ने अपने उन कर्मचारियों के लिए आवास किराया भत्ता (एचआरए) की घोषणा की जिन्हें आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है।

Read More: लोगों को त्योहार मनाने के लिए 1-1 हजार रुपए देगी इस प्रदेश की सरकार, राशन भी दिया जाएगा मुफ्त 

HRA Calculation एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार के कर्मचारी अपनी तैनाती के स्थान के आधार पर अपने मूल वेतन पर 27, 18 और 9 प्रतिशत की दर से मासिक एचआरए पाने के हकदार होंगे। महंगाई भत्ता (डीए) के 50 फीसदी से अधिक होने पर कर्मचारियों का एचआरए क्रमश: 30, 20 और 10 फीसदी के रूप में संशोधित किया जाएगा।

Read More: Ekta Kapoor की गर्दन पर दिखे लव बाइट्स, सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो

ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि वे सभी कर्मचारी हर महीने एचआरए के लिए पात्र हैं, जिन्हें सरकारी आवास प्रदान नहीं किया गया है, ।

Read More: गाड़ी के नंबर प्लेट पर लिखा है यूपी पुलिस…सड़क पर हूटर बजाकर स्टंट करते नजर आए कार सवार युवक

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एचआरए के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे सहकर्मियों को आवास की सुविधा मिले और वे राज्य लोगों को सेवाओं की बेहतर आपूर्ति के लिए अपनी तैनाती की जगह पर रहें।’’

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक