लखनऊ: Car Stunt Video UP रोड हो या कोई पब्लिक प्लेस रईसजादे मस्ती करने से बाज नहीं आते, अक्सर उन्हें नियमों को तोड़कर मस्ती करते देखा जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रईसजादे कार में स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि कार में उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ है।
Car Stunt Video UP मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर तीन से चार कार पर सवार युवकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें लड़के कार की खिड़कियों पर लटके दिखाई दे रहे हैं। कार सवार युवक दूसरों की परवाह किए बगैर अपनी रंगबाजी में पूरी सड़क पर लहराते हुए दिख रहे है। सड़क पर चल रहे दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। इनसे बचने के लिए लोग खुद अलग हट रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने लिखा है कि यूपी पुलिस का नाम गाड़ी पर लगाकर हूटर बजाते हुए ये अचानक तेज रफ़्तार से सामने आए तो कुछ सेकंड मैं समझ नहीं सका। गाड़ी का बैलेंस सँभालने में ध्यान लगाता रहा फिर इन्हें शूट करवाया। ये हाईवे पर यूपी पुलिस का नाम लेकर ये हुड़दंग कर रहे हैं। यूपी पुलिस की छवि ख़राब कर रहा है, वीडियो में इनके नंबर हैं।
कार सवार रईसजादों का स्टंट VIDEO: लखनऊ की सड़क पर हूटर बजाते हुए निकले, गाड़ी पर लिखा था पुलिस pic.twitter.com/7gW5Is1T6X
— IBC24 News (@IBC24News) January 9, 2023