गाड़ी के नंबर प्लेट पर लिखा है यूपी पुलिस…सड़क पर हूटर बजाकर स्टंट करते नजर आए कार सवार युवक

Ads

रोड हो या कोई पब्लिक प्लेस रईसजादे मस्ती करने से बाज नहीं आते, अक्सर उन्हें नियमों को तोड़कर मस्ती करते देखा जाता है! Car Stunt Video UP

  •  
  • Publish Date - January 9, 2023 / 12:00 PM IST,
    Updated On - January 9, 2023 / 12:05 PM IST

लखनऊ: Car Stunt Video UP रोड हो या कोई पब्लिक प्लेस रईसजादे मस्ती करने से बाज नहीं आते, अक्सर उन्हें नियमों को तोड़कर मस्ती करते देखा जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रईसजादे कार में स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि कार में उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ है।

Read More: 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज की होगी शुरुआत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 50 दिनों में 3200 किलोमीटर का सफर होगा तय

Car Stunt Video UP मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर तीन से चार कार पर सवार युवकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें लड़के कार की खिड़कियों पर लटके दिखाई दे रहे हैं। कार सवार युवक दूसरों की परवाह किए बगैर अपनी रंगबाजी में पूरी सड़क पर लहराते हुए दिख रहे है। सड़क पर चल रहे दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। इनसे बचने के लिए लोग खुद अलग हट रहे हैं।

Read More: Sariya Cement price : नए साल में बन सकता है आपका अपना घर, औंधे मुँह गिरे सरिया-सीमेंट के दाम, जानें

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने लिखा है कि यूपी पुलिस का नाम गाड़ी पर लगाकर हूटर बजाते हुए ये अचानक तेज रफ़्तार से सामने आए तो कुछ सेकंड मैं समझ नहीं सका। गाड़ी का बैलेंस सँभालने में ध्यान लगाता रहा फिर इन्हें शूट करवाया। ये हाईवे पर यूपी पुलिस का नाम लेकर ये हुड़दंग कर रहे हैं। यूपी पुलिस की छवि ख़राब कर रहा है, वीडियो में इनके नंबर हैं।

Read More: ‘चंद दिनों पहले हुई शादी…गुस्से में पत्नी बार-बार काट रही कॉल.., छुट्टी के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल ने लिखा अनोखा आवेदन