Differences in NDA Allies: अब होगा NDA में भीषण घमासान!.. ये छोटी पार्टी करने वाली है बड़ी मांग!.. बिलकुल भी नहीं मानेंगे PM मोदी..

मांझी ने दावा करते हुए कहा कि है कि उनकी तैयारी बिहार की 70 से 100 सीटों पर है लेकिन 25 से कम सीट पर किसी हाल में समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 2015 में हमारी पार्टी ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

Differences in NDA Allies: अब होगा NDA में भीषण घमासान!.. ये छोटी पार्टी करने वाली है बड़ी मांग!.. बिलकुल भी नहीं मानेंगे PM मोदी..

Huge differences between NDA allies | Bihar Assembly Election Live Update

Modified Date: July 21, 2024 / 04:15 pm IST
Published Date: July 21, 2024 4:15 pm IST

पटना: आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से भी सियासी खेल शुरू हो गया है। चुनाव में एभी एक साल से अधिक का समय शेष बचा है लेकिन अभी से ही सीटों को लेकर दावेदारी पेश होने लगी है। बिहार एनडीए में एक बार फिर से घमासान के आसार दिख रहे हैं। एनडीए में हम सांसद और केंद्रीय मंत्री शामिल जीतन राम मांझी ने बीजेपी और जेडीयू की टेंशन बढ़ा दी है।

Huge differences between NDA allies

Read More: Student Protest for Reservation : इन लोगों को अब नहीं मिलेगा 30% आरक्षण, मेरिट के आधार पर होगी 93% पदों पर भर्ती, यहां के सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला 

दरअसल, बिहार में जिस तरह से सत्ता की चाबी हमेशा नीतीश कुमार के पास होती है उसी तरह जीतन राम मांझी की हम पार्टी भी दो-चार विधायकों के दम पर सरकार में बनी रहती है। बिहार में सरकार चाहे किसी भी गठबंधन की हो, उसमें मांझी की पार्टी सहयोगी की भूमिका में जरूर होती है। सिसायत की बड़ी समझ रखने वाले मांझी भी समय की नजाकत को देखकर पलटी मारते हैं और आए दिन तरह-तरह के बयान देकर अपने ही सहयोगियों की टेंशन बढ़ाते रहते हैं।

 ⁠

Jitan Ram Manjhi’s demand from BJP

पटना में आयोजित अभिनंदन समारोह में जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बहुत सारी बातें कहीं और खुले मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खूब गुणगान किया लेकिन अब जीतन राम मांझी ने जेडीयू और बीजेपी दोनों की टेंशन बढ़ा दी है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधासभा की 25 सीटों पर दावा ठोक दिया है और कहा है कि इससे कम सीटों पर इस बार हम नहीं मानेंगे।

Bihar Assembly Election Live Update

Read Also: Bangladesh Reservation Protest: सरकारी नौकरियों में घटाया गया आरक्षण.. 56 से किया गया 7 फ़ीसदी.. अब 93 फ़ीसदी नौकरी सिर्फ मेरिट के आधार पर

मांझी ने दावा करते हुए कहा कि है कि उनकी तैयारी बिहार की 70 से 100 सीटों पर है लेकिन 25 से कम सीट पर किसी हाल में समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 2015 में हमारी पार्टी ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बार भी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे बाकी सीटों पर सहयोगियों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का संगठन पूरे बिहार में मौजूद है। हर जिले में कार्यकर्ता मजबूती से काम कर रहे हैं। जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown