दिल्ली में शुरु हुआ हुनर हाट, नकवी बोले: स्वदेशी उत्पाद हैं इसकी वैश्विक पहचान

दिल्ली में शुरु हुआ हुनर हाट, नकवी बोले: स्वदेशी उत्पाद हैं इसकी वैश्विक पहचान

दिल्ली में शुरु हुआ हुनर हाट, नकवी बोले: स्वदेशी उत्पाद हैं इसकी वैश्विक पहचान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: November 11, 2020 10:42 am IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को यहां ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन किया और कहा कि स्वदेशी उत्पाद ही इस आयोजन की ‘लोकल शान’ और ‘ग्लोबल पहचान’ हैं।

पीतमपुरा के दिल्ली हाट में आयोजित इस हुनर हाट के उद्घाटन समारोह में अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हुनर हाट ‘लोकल के लिए वोकल’ के संकल्प के साथ देश के दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को मजबूत करने का प्रभावी प्लेटफार्म साबित हो रहा है।’’

 ⁠

उनके मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी की चुनौतियों के चलते लगभग 7 महीनों के बाद ‘हुनर हाट’ का आयोजन होने से देश के लाखों, स्वदेशी विरासत के उस्ताद दस्तकारों, शिल्पकारों में उत्साह और ख़ुशी का माहौल है।

नकवी ने कहा कि इस हुनर हाट में ‘माटी, मैटल और मचिया’ संबंधी उत्पाद आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं। इसमें मिट्टी से बने अद्भुत खिलौने एवं अन्य आकर्षक उत्पाद, कुम्हार कला की जादूगरी, धातु से बने विभिन्न उत्पाद और देश के कोने-कोने से लकड़ी, जूट, बेंत-बांस से बने दुर्लभ हस्तनिर्मित उत्पाद प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।’’

उन्होंने इस बार से ‘हुनर हाट’ में प्रदर्शित सामान को ऑनलाइन खरीदने की भी सुविधा दी जा रही है। यह ‘हुनर हाट’ इ-प्लेटफार्म एवं वर्चुअल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।

नकवी ने कहा, ‘‘देश के हर क्षेत्र में देशी उत्पादन की बहुत पुरानी और पुश्तैनी परंपरा रही है, वह लुप्त हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के आह्वान ने भारत के स्वदेशी उद्योग में नई जान डाल दी है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन में सामाजिक दूरी और कोरोना वायरस से संबंधित दिशानिर्देंशों का पालन किया जाएगा।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में