रामपुर में 16 अक्टूबर से हुनर हाट का आयोजन: नकवी

रामपुर में 16 अक्टूबर से हुनर हाट का आयोजन: नकवी

रामपुर में 16 अक्टूबर से हुनर हाट का आयोजन: नकवी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: October 10, 2021 2:31 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में चल रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत अगले ‘हुनर हाट’ का आयोजन उत्तर प्रदेश के रामपुर में 16 से 25 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। महोत्सव के दौरान ऐसे 75 मेले लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले लगभग सात वर्षों के दौरान, 5.50 लाख से अधिक कारीगरों, शिल्पकारों और उनसे जुड़े लोगों को हाट के माध्यम से रोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।

नकवी ने कहा कि ऐसी 75 हाटों के माध्यम से लाखों और कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जिनके पास शिक्षा विभाग भी है, वह 16 अक्टूबर को 29वें ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन करेंगे।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में