लखनऊ में 22 जनवरी से लगेगा ‘हुनर हाट’, ‘वोकल फॉर लोकल’ होगा आकर्षण

लखनऊ में 22 जनवरी से लगेगा ‘हुनर हाट’, ‘वोकल फॉर लोकल’ होगा आकर्षण

लखनऊ में 22 जनवरी से लगेगा ‘हुनर हाट’,  ‘वोकल फॉर लोकल’ होगा आकर्षण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: January 20, 2021 10:41 am IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 24वें ‘हुनर हाट’ का आयोजन लखनऊ में 22 जनवरी से चार फरवरी के बीच किया जाएगा जिसका आकर्षण ‘वोकल फॉर लोकल’ होगा।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस आयोजन में देश के 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों के साथ हुनर के लगभग 500 उस्ताद शामिल हो रहे हैं ।

इस ‘हुनर हाट’ का औपचारिक उद्घाटन 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।

 ⁠

लखनऊ के ‘हुनर हाट’ में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाण, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओड़िशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित 31 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों से हुनर के लगभग 500 उस्ताद शामिल हो रहे हैं।

आने वाले दिनों में ‘हुनर हाट’ का आयोजन मैसूर, जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, नई दिल्ली, रांची, कोटा, सूरत/अहमदाबाद, कोच्चि, पुडुचेरी और अन्य स्थानों पर होगा।

भाषा हक

हक शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में