Rajasthan Crime News: पति ने दोस्त के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
Rajasthan Crime News: किशनगढ़ में एक महिला की हत्या करने के आरोप में उसके पति और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है
UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- पति ने दोस्त के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या।
- पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
- आरोपी ने किया था मामले को घुमाने का प्रयास।
जयपुर: Rajasthan Crime News: राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में एक महिला की हत्या करने के आरोप में उसके पति और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस मामले में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी पर लुटेरों ने हमला किया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को पकड़ा गया है।
पुलिस ने बताया कि रोहित सैनी (35) रविवार को अपनी घायल पत्नी संजू (33) को लेकर अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचा और दावा किया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसका (संजू का) गला रेत दिया है। पुलिस ने बताया कि रोहित भी मामूली रूप से चोटिल था। पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने संजू को मृत घोषित कर दिया और रोहित को भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि कि रोहित द्वारा बताई गई घटना प्रारंभिक जांच में ‘फर्जी’ निकली।
पूछताछ में हुआ खुलासा
Rajasthan Crime News: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उसके (रोहित) बयान भ्रामक थे। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान, यह स्पष्ट हो गया कि उसने अपनी पत्नी का गला रेत दिया था और उसे अस्पताल ले गया था।’ पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित का कथित तौर पर विवाहेतर संबंध था और वह अपनी पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था, इसलिए उसने उसकी हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने बताया, ‘उसने इस साजिश में दो अन्य व्यक्तियों को भी शामिल किया। रविवार को जब वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल से लौट रहा था, तो उसने एक सुनसान जगह पर बाइक रोकी, जहां दो अन्य आरोपी उससे मिले। उन्होंने संजू का गला रेत दिया। इसके बाद, योजना के अनुसार, दो अन्य आरोपी महिला का कीमती सामान लेकर भाग गए ताकि रोहित लूट और हमले की झूठी कहानी गढ़ सके।’ उन्होंने बताया कि जांच के बाद, रोहित और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक नाबालिग को पकड़ लिया गया है।

Facebook



