लव मैरिज करने के बाद भी दूसरे लड़के से इश्क लड़ा रही थी युवती, पति को जब चला पता तो…

husband killed his wife in illegal relationship व्यक्ति से कथित संबंधों के शक में पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी

लव मैरिज करने के बाद भी दूसरे लड़के से इश्क लड़ा रही थी युवती, पति को जब चला पता तो…

Mobile exploded while charging

Modified Date: December 21, 2022 / 11:07 pm IST
Published Date: December 21, 2022 11:07 pm IST

husband killed his wife in illegal relationship: करीब 3 वर्ष पहले हुए अंतरजातीय प्रेम विवाह का उस समय दर्दनाक अंत हो गया जब पति ने अपनी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से कथित संबंधों के शक में पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी और शव एक प्लाट में फेंककर फरार हो गया।

Read more: सपने में अपने प्रेमी को देखना इस बात का देता है संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज 

थाना साहनेवाल अधीन आते गांव डेहलों की रोड पर गांव टिब्बा के नजदीक एक खाली प्लाट में महिला का शव पड़ा होने के बारे में पुलिस को सूचना मिली। ए.सी.पी. साऊथ वैभव सहगल थाना पुलिस की टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे व जांच शुरू की। ए.सी.पी. वैभव सहगल ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतका अजयपाल कौर तरनतारन की रहने वाली थी। उसने 3 वर्ष पहले जयपाल यादव से प्रेम विवाह किया था।

 ⁠

Read more: मशहूर एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित से मकान मालिक ने किराए के बदले कर दी ऐसी डिमांड 

husband killed his wife in illegal relationship: विवाह के बाद अजयपाल कौर व जयपाल यादव गांव टिब्बा में किराए के मकान में रहने लगे। पिछले कुछ समय से जयपाल यादव पत्नी अजयपाल कौर के चरित्र पर शक करता था और उसके साथ झगड़ा करता था। इसके चलते गत 19 दिसम्बर की देर रात जयपाल यादव ने अजयपाल कौर की तेजधार हथियार से गर्दन काट दी और फिर उसके शव को खाली प्लाट में फैंक दिया। पुलिस ने जयपाल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सब कुछ कबूल कर लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में