सपने में अपने प्रेमी को देखना इस बात का देता है संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज
To see a lover in a dream is to get success सपने हमें आने वाले जीवन के बारे में कुछ ना कुछ संकेत जरूर देते हैं।
sapne me kisike sath sex karna
To see a lover in a dream: सपने आना एक सामान्य बात है। हर व्यक्ति अपने सोते हुए सपने देखता है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने हमें आने वाले जीवन के बारे में कुछ ना कुछ संकेत जरूर देते हैं। हर आदमी अलग-अलग तरह के सपने देखता है। स्वप्न शास्त्र के अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी सपनों को लेकर बहुत सी चीजों के बारे में बताया गया है।
आज की इस कड़ी में भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानेंगे कि सपने में अपने प्रेमी के दिखने का क्या मतलब होता है। इसके बारे में बात करेंगे कि यदि आप भी सपने में अपने प्रेमी या प्रेमिका से लड़ते हुए, रोमांस करते हुए देखते हैं तो इसके क्या मायने हो सकते हैं।
सपने में प्रेमी या प्रेमिका का दिखाई देना
-स्वप्न शास्त्र मानता है कि यदि सपने में आपको प्रेमी या प्रेमिका दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले जीवन में आपके प्रेम प्रसंगों की शुरुआत होने वाली है।
-ज्योतिष शास्त्र में यह भी कहा गया है कि यदि सपने में आपकी प्रेमिका लाल रंग के कपड़े पहने नजर आती है तो आपको अपने प्रेम संबंधों में सफलता जरूर मिलेगी।
-यदि प्रेमिका लहंगे में नजर आती है तो उससे आपकी शादी होने की संभावना बढ़ जाएगी।
-अगर आप अपने सपनों में अपनी प्रेमिका को कंगन पहने हुए या कंगनों के साथ देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी प्रेमिका ही आपके जीवनसाथी के लिए योग्य है। इसके अलावा यह आपके जीवन में आने वाले धन की तरफ भी संकेत करता है।

Facebook



