मामूली सी बात पर पति ने पत्नी के लिए उठाया ऐसा खतरनाक कदम, सोच-सोच के हैरान हुए लोग
husband wife murder : जो हकीकत लोगों के सामने आई, उसे जानकर सब हैरान हैं। अंचल के लोग सोच रहे हैं कि ये सब ऐसे कैसे हो गया।
जहानाबाद । बिहार के जहानाबाद के रतनी फरीदपुर प्रखंड की पंडौल पंचायत के बंधु बीघा गांव में पति-पत्नी के बीच मामूली सी बात पर विवाद इतना गहरा जाएगा। ये कोई सोच भी नहीं सकता था, लेकिन जो हकीकत लोगों के सामने आई, उसे जानकर सब हैरान हैं। अंचल के लोग सोच रहे हैं कि ये सब ऐसे कैसे हो गया।
यह भी पढ़ें: लाउडस्पीकर को लेकर लाउड होने लगी सियायत, कांग्रेस विधायकों ने कहा- लाउडस्पीकर पर लगे प्रतिबंध
गुस्साए पति ने पहले चाकू से पत्नी का गला काटा। इसके बाद खुद का भी गला रेत लिया। पीएमसीएच ले जाने के दौरान पहले पति फिर पत्नी ने दम तोड़ दिया। जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के बंधुबीघा गांव में आपसी कलह में पति ने धारदर हथियार से पत्नी का गला रेत दिया। इसके बाद अपना भी गला काट लिया। दोनों को गंभीर हालत में स्वजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के क्रम में पति अजीत यादव उर्फ भोला की मौत हो गई। जबकि पीएमसीएच में इलाज के दौरान पत्नी संगीता देवी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: लुटेरों ने दंतेवाड़ा से हैदराबाद जाने वाली बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बनाया शिकार, 15000 रुपए लूटकर हुए फरार
husband wife murder : बताया जाता है कि डेढ़ साल पहले 25 वर्षीय भोला और 20 वर्षीय संगीता का विवाह हुआ था। दो दिन पहले भोला ससुराल से गौना करा कर अपनी पत्नी को लाया था। ससुराल के किसी बात को लेकर पति-पत्नी में पिछले सात दिनों से विवाद चल रहा था। रविवार की रात 12:00 बजे विवाद बढ़ गया, जिसके बाद भोला ने घर मे रखे धारदार हथियार से पत्नी का गला रेत दिया, उसके तुरंत बाद अपना भी गला रेत लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



