नोएडा : नोएडा के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि हाजीपुर गांव के सत्येंद्र राठी से अनीता अवाना की कुछ समय पूर्व शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि अनीता अवाना ने थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति सत्येंद्र राठी, सास सरोज, ससुर तेजपाल, धर्म ताई सास तथा ताया ससुर एवं दो ननदे शादी के समय से ही दहेज की मांग कर रही है तथा दहेज में कार नहीं लाने पर उसके साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न कर रही हैं।
Read more : छत्तीसगढ़: नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म, शादी के झांसे में आयी एक और पीड़िता
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।