Crime News: पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, गर्भवती पत्नी की हत्या कर लाश को कई टुकड़ों में काटा, पुलिस से बचने गढ़ रहा था ये झूठी कहानी
पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, Hyderabad Crime: Husband crossed all limits of cruelty, killed pregnant wife
हैदराबाद: Crime News: हैदराबाद के मेडिपल्ली इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पांच माह की गर्भवती पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद उसके शव के कई टुकड़े किए और फिर उन्हें मूसी नदी में फेंक दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है जब पेशे से चालक आरोपी व्यक्ति (27) ने पारिवारिक विवाद के कारण अक्सर होने वाले झगड़े को लेकर अपनी 21 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी एक कैब कंपनी में वाहन चालक के रूप में कार्यरत था।
Crime News: मलकाजगिरि क्षेत्र की उपायुक्त (डीसीपी) पी. वी. पद्मजा ने बताया कि सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने हेक्सा ब्लेड से शव के टुकड़े कर दिए। उसने सिर, हाथ और पैर के हिस्से को प्रथापसिंगारम के पास मूसी नदी में फेंक दिया, जबकि धड़ को कमरे में ही छिपाकर रखा। डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने शरीर के टुकड़ों को अलग-अलग प्लास्टिक की छोटी थैलियों में रखा और टुकड़ों को फेंकने के लिए तीन बार नदी के पास गया। पद्मजा ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अपनी बहन को फोन कर पत्नी के लापता होने की बात कही। संदेह होने पर उसकी बहन ने एक रिश्तेदार को सूचना दी, जिसने आरोपी को थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। धड़ को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है और मृत महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ के जवानों और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के तैराकों की मदद से मूसी नदी में शव के शेष हिस्सों की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक अंग बरामद नहीं हो सके हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतक महिला विकाराबाद जिले के रहने वाले थे और जनवरी 2024 में उन्होंने प्रेम-विवाह किया था। शादी के बाद वे हैदराबाद के बोडुप्पल इलाके में किराये के मकान में रहने लगे। शुरू में सब ठीक रहा, लेकिन एक महीने बाद विवाद बढ़ने लगा।
अप्रैल 2024 में महिला ने विकाराबाद पुलिस थाने में पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। बाद में गांव के बुजुर्गों ने दोनों में सुलह कराई। महिला ने कुछ समय तक पंजागुट्टा स्थित कॉल सेंटर में काम किया था, लेकिन आरोपी ने उस पर शक करते हुए उसे नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने बताया कि मार्च 2025 में वह गर्भवती हुई, लेकिन इसके बावजूद झगड़े जारी रहे। 22 अगस्त को उसने पति से कहा कि वह विकाराबाद जाकर चिकित्सा जांच करवाएगी और फिर कुछ समय के लिए मायके में रहेगी। इस पर विवाद बढ़ा और उसी दिन आरोपी ने महिला को जान से मारने की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Facebook



