Madhavi Latha Cast Vote : ओवैसी के खिलाफ मैदान में उतरी माधवी लता ने किया मताधिकार का प्रयोग, मतदान के बाद कही ये बड़ी बात
Madhavi Latha Cast Vote : ओवैसी के खिलाफ मैदान में उतरी माधवी लता ने किया मताधिकार का प्रयोग, मतदान के बाद कही ये बड़ी बात
हैदराबाद: Madhavi Latha Cast Vote लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद आज चौथे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। चौथे चरण के लिए भारत के 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। सुबह से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है और लोग घरों से निकलकर अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। वहीं, सियासत के दिग्गज, फिल्मी सितारे और युवाओं में मतदान के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है।
Madhavi Latha Cast Vote वहीं आज 13 मई को आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार , झारखंड, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर सीट पर चुनाव होना है। बात करें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की तो अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, असदुद्दीन ओवैसी और माधवी लता जैसे दिग्गजों ने भी मतदान कर दिया है।
हैदराबाद लोकसभा सीट से ओवैसी के खिलाफ मैदान में उतरी माधवी लता ने भी मतदान कर लिया है। मतदान के बाद माधवी लता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वोट डालकर मैं अपने आपको एक जिम्मेदार नागरिक समझ रही हूं, जिन लोगों को सरकार और प्रशासन की मदद चाहिए उनके लिए आपका एक वोट मददगार बन जाता है। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा।
बता दें कि चौथे चरण के मतदान के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराए जाएंगे। इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे।

Facebook



