Hyderabad Road Caved VIDEO: जमीन के अंदर समाई बजार की हाइवे रोड, वाहन और दुकानदारों का हुआ ये हाल…. वीडियो वायरल

 हैदराबाद के गोशामहल इलाके में बीते दिन सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया और उसमें भारी दरार आ गई,

  •  
  • Publish Date - December 24, 2022 / 04:39 PM IST,
    Updated On - December 24, 2022 / 04:49 PM IST

Hyderabad Road Caved VIDEO

Hyderabad Road Caved VIDEO:  दुनिया भर में पर्यावरण की समस्या आज बढ़ती ही जा रही है। कहीं ज्वालामुखी फट रहे हैं तो कहीं भूकंप आ रहे हैं। तो कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ का आलम है। भारत जैसे देश में जहां 140 करोड़ की आबादी निवास करती है। वहां भूकंप के झटके मात्र से करोड़ों का नुकसान हो जाता है। हाल ही में भारत के तेलंगानाा राज्य  की राजधानी हैदराबाद में एक ऐसा ही दृश्य देखने को मिला है। जहां पर सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया और उसमें भारी दरार आ गई, और देखते ही देखते उस सड़क ने पूरी सब्जी मंडी और कई वाहनों को निगल लिया।

Hyderabad Road Caved VIDEO दरशल हैदराबाद के गोशामहल इलाके में बीते दिन सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया और उसमें भारी दरार आ गई, और देखते ही देखते उस सड़क ने पूरी सब्जी मंडी और कई वाहनों को निगल लिया। यह घटना चकनावाड़ी इलाके में हुई जब सड़क के किनारे स्थित सब्जी मंडी सड़क में धंस गई। इसमें न केवल दुकानें बल्कि कार, मोटरसाइकिल सहित कई गाड़िया समा गईं।

VIDEO में देखा जा सकता है कि सब्जियां पूरी सड़क पर बिखरी हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस नजारे को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। आशंका जताई जा रही है कि सड़क के नीचे से गुजर रही पानी की पाइप लाइन इसका कारण हो सकता है।अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Read More:कार ड्राइवर ने जीती 33 करोड़ की लॉटरी, कहा इस काम में लगाउंगा सारे पैसे…. वायरल हो रही फोटो

Read More:Journalist Siddique kappan: हाथरस हत्या और गैंग रेप कांड के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को राहत, दो साल बाद होंगे रिहा…जानें पूरी खबर