हैदराबाद में होटल की रसोई में विस्फोट, दो लोग मामूली रूप से घायल

हैदराबाद में होटल की रसोई में विस्फोट, दो लोग मामूली रूप से घायल

हैदराबाद में होटल की रसोई में विस्फोट, दो लोग मामूली रूप से घायल
Modified Date: November 10, 2024 / 05:12 pm IST
Published Date: November 10, 2024 5:12 pm IST

हैदराबाद, 10 नवंबर (भाषा) हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में एक होटल की रसोई में रविवार तड़के गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण विस्फोट हो गया, जिसमें एक महिला समेत दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रसोई में आग की लपटें उठीं और दीवार का मलबा करीब 20 मीटर दूर झोपड़ियों पर जा गिरा, जिससे झोपड़ियों को मामूली नुकसान पहुंचा।

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं।

 ⁠

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विस्फोट का कारण गैस सिलेंडर में रिसाव बताया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में