‘मैंने डैड को वाइफ संग बाथरूम में…’, पूर्व DGP के बेटे अकील के VIDEO पर बवाल, बहन को लेकर भी किया सनसनीखेज खुलासा

पंचकूला पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस पूरे घटना क्रम से पहले, अगस्त में अकील के दो वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 07:48 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 07:49 PM IST

Former DGP Mustafa News

HIGHLIGHTS
  • पिता पर किडनैप करवाने का आरोप
  • बहन पर भी संगीन आरोप लगाए
  • अकील की मौत पर पूर्व DGP का बड़ा बयान
  • 16 अक्टूबर को पंचकूला में हुई थी मौत

Former DGP Mustafa News: चंडीगढ़: पंजाब के डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत का मामला गरमाया हुआ है। हत्या के आरोप में अब उन्हीं के पिता, पूर्व मंत्री मां और पत्नी और बहन पर केस दर्ज किया गया है। पंचकूला पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस पूरे घटना क्रम से पहले, अगस्त में अकील के दो वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।

हाईकोर्ट में वकालत कर रहे अकील अख्तर ने पहले वीडियो में कहा था कि आज 27 अगस्त है और मैं यह वीडियो रिकॉर्ड कर रहा हूं, ताकि मेरे पास कोई सुबूत रहे। अकील वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी औऱ पिता का अफयेर चल रहा है। शादी के एक साल बाद ही मैंने, 2018 में पिता और पत्नी को बाथरूम में पकड़ा था। मैं काफी स्ट्रेस में हूं और मुझे इलिगली डिटेन करवाया गया था। जिस दिन मैंने उन्हें पकड़ा था, उसी दिन मुझ पर झूठा केस दर्ज करवाया गया।

अकील ने आगे बताया कि मैंने अपनी बहन औऱ मां को बात करते सुना था कि इसका कुछ इंतजाम करो। इनका प्लान है कि या तो ये मुझे जेल में डलवा देंगे या फिर मुझे मरवा देंगे, क्योंकि पंचकूला में इनका कुछ चल नहीं रहा है। मेरे परिजन मुझे कहते रहते हैं कि तुझे जो करना है वो कर ले।

बहन पर भी संगीन आरोप लगाए

वहीं अकील ने अपनी बहन पर भी संगीन आरोप लगाए। जिसमें बताया कि वो घर छोड़कर शादी करने के लिए भागी थी। 2012 की यह बात है और तब मैं सोनीपत लॉ की पढ़ाई कर रहा था। वह वैश्यावृति से भी जुड़ी थी, क्योंकि उसे कोई पैसे नहीं देता था और ना ही उसके पास कोई टैलेंट था। ऐसे में उसके पास पैसे कहां से आते थे? वह कहते हैं कि मेरे पास सोचने के लिए पूरा दिन कुछ नहीं होता है।

सुहागरात के अगले दिन पत्नी ने मारा था टॉन्ट

अकील ने कहा कि सुहागरात पर मेरी पत्नी ने मुझे छूने नहीं दिया और फिर अगले दिन मुझे टॉन्ट कर रही थी कि क्या वो मेरे साथ नहाना चाहता है? अकील ने कहा कि मेरी पत्नी और पिता की शादी से पहले ही जान पहचान थी। अकील ने वीडियो में कहा था कि मेरी पत्नी की मुझसे नहीं, बल्कि मेरे पिता के साथ शादी हुई थी।

पिता पर किडनैप करवाने का आरोप

अकील ने कहा कि इस दौरान मेरे पिता ने मुझे किडनेप करवाया और मुझे रिहेबलिटेशन सेंटर में रखा गया। वहां मेरा कोई इलाज नहीं किया है, अगर मैं दिमागी तौर पर ठीक नहीं होता तो मुझे मैंटल अस्पताल भेजा जाना चाहिए था, लेकिन वहां पर जब मैंने अपनी बात बताई तो फिर मुझे वहां से भी ले गए। मुझे जबरदस्ती उठाया गया। मैं कोई नशा नहीं करता हूं, मेरे पिता ने अपनी ताकत का इस्तेमाल किया। हरियाणा में पंजाब पुलिस की ताकत दिखाई गई।

दूसरे वीडियो में परिवार से मांगी माफी

वहीं दूसरे वीडियो में अकील बिस्तर पर लेटे हुए हैं और कहते हैं कि सुबह हो रही है और सूरज की किरणें आ रही हैं। वह कहते हैं कि मैंने पिछले साल एक वीडियो डाली थी। मैं मैंटल इलनेस से सफर कर रहा था।अल्लाह का शुक्र है कि मेरे वालिद अच्छे हैं और कोई और मां-बाप होते घर से फेंक देते। मुझे सब कुछ उल्टा लग रहा था और अब मैं ठीक हैं। मुझे अब समझ आ रहा है कि जो बातें मैंने कहीं, वो तो पागलपान था। मैं अपने परिवार को सॉरी कहना चाहता हूं। मेरी बहन ने बड़ी केयर की, सुबह और रात को दवाई देती थी। लेकिन मुझे लगता था कि वह मुझे जहर दे रही है। मुझे गर्व है कि मुझे ऐसा परिवार मिला, कोई और होता तो पता नहीं क्या होता। मैं अब ठीक हो गया हूं, अब देखते हैं कि जिंदगी में क्या होगा।

अकील की मौत पर पूर्व DGP का बड़ा बयान

पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने इस पूरे मामले पर अब चुप्पी तोड़ी है। यूपी के सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र के अपने पैतृक गांव हरड़ाहेड़ी में पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने मीडिया के सामने कहा कि उन्होंने बताया कि उनका बेटा अकील कई सालों से मानसिक बीमारी से पीड़ित था और साल 2024 में उसकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उसे यह भी समझ नहीं आता था वो क्या कह रहा है, और क्या कर रहा है।” उसने कई बार ऐसी बातें कहीं, जो कोई भी पिता सुन ही नहीं सकता। उसने वीडियो बनाकर हमारे परिवार की औरतों पर गलत आरोप लगाए, लेकिन असल में वो खुद नहीं समझ पा रहा था कि वो क्या कर रहा है।”

“पूर्व DGP ने बताया कि अकील का हिंसक बर्ताव नया नहीं था। साल 2008 में उसने अपनी मां को भी चोट पहुंचाई थी, लेकिन परिवार ने बदनामी के डर से उस वक्त मामला दबा दिया। हमने कई बातें छुपाई थी, लेकिन अब सच्चाई बताना जरूरी है” अकील ने 27 अगस्त को एक वीडियो बनाकर परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे फिर और 8 अक्टूबर को माफी भी मांगी। पूर्व DGP का आरोप है कि अब कुछ लोग इस मामले का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं। ”

16 अक्टूबर को पंचकूला में हुई थी मौत

गौरतलब है कि 16 अक्तूबर को अकील की पंचकूला के मनसा देवी कॉंपलेक्स में मौत हो गई थी। परिवार ने कहा था कि अकील की मौत ड्रग ओवरडोज की वजह से हुई, हालांकि, शुरुआत में इस संबंध में पुलिस ने सामान्य कार्रवाई की थी, लेकिन बाद में पंजाब के मलेरकोटला में मुस्तफा के पड़ोसी ने पंचकूला पुलिस को शिकायत दी थी और कहा था कि यह हत्या का मामला है। 20 अक्तूबर को पंचकूला पुलिस ने इस मामले में हत्या की एएफआर दर्ज की थी, जिसमें पिता मुस्तफा, पूर्व मंत्री मां रजिया सुल्ताना, पत्नी औऱ बहन को नामजद किया गया है। पंचकूला की डीसीपी सृष्टि ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए एएसआई का गठन किया गया है औऱ जांच जारी है।

read more:  वाराणसी में ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

read more: Uma Bharti Press Conference: मध्यप्रदेश की सियासत में तूफानी वापसी का ऐलान, उमा भारती लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव, इस जगह से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा…