विभिन्न देशों की यात्रा के दौरान मुझे कोरियाई नाटक के प्रभाव का एहसास होता है: द. कोरियाई अभिनेत्री

विभिन्न देशों की यात्रा के दौरान मुझे कोरियाई नाटक के प्रभाव का एहसास होता है: द. कोरियाई अभिनेत्री

विभिन्न देशों की यात्रा के दौरान मुझे कोरियाई नाटक के प्रभाव का एहसास होता है: द. कोरियाई अभिनेत्री
Modified Date: August 8, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: August 8, 2025 7:10 pm IST

(रवि बंसल)

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) ‘व्हाट्स रौंग विद सेक्रेटरी किम?’ में अपने अभिनय के लिए लोकप्रिय दक्षिण कोरियाई अभिनेत्री पार्क मिन-यंग का कहना है कि जब उन्हें दुनिया के विभिन्न देशों में पहचान मिलती है तो उन्हें वास्तव में कोरियाई नाटक के वैश्विक प्रभाव का एहसास होता है।

अभिनेत्री ने कहा कि ऐसे क्षण (विशेष रूप से प्रमुख शहरों के बाहर) उन्हें यह एहसास कराते हैं कि कोरियाई नाटक दुनिया भर में कितने दूरगामी और प्रभावशाली बन गए हैं।

 ⁠

पार्क ने ‘पीटीआई भाषा’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे इस बात का एहसास तब होता है जब मैं विभिन्न देशों की यात्रा करती हूं और शहर में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में जाती हूं और वहां लोग मुझे पहचानते हैं।

उन्होंने कहा, ‘जब आप शहर में होते हैं तो मुझे लगता है कि यह काफी हद तक अपेक्षित है। लेकिन जब मैं किसी दूसरे देश में और ग्रामीण इलाकों में होती हूं और अगर मुझे जानने वाले लोग मिलते हैं तो मैं कोरियाई नाटक की ताकत और उसकी लोकप्रियता को सही मायने में महसूस कर पाती हूं।’

पार्क मिन-यंग सबसे लोकप्रिय दक्षिण कोरियाई अभिनेत्रियों में से एक हैं और प्रसिद्ध नाटकों में अपनी प्रभावशाली भूमिकाओं के कारण घर-घर में मशहूर हो गई हैं।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में