Former DGP Murder Case: मैंने राक्षस को मार डाला.. पूर्व DGP पति की हत्या कर दोस्त से बोली पत्नी, ऐसे दी थी पूरी वारदात को अंजाम

मैंने राक्षस को मार डाला.. पूर्व DGP पति की हत्या कर दोस्त से बोली पत्नी, I killed the monster... the wife told her friend after killing her former DGP husband

Former DGP Murder Case: मैंने राक्षस को मार डाला.. पूर्व DGP पति की हत्या कर दोस्त से बोली पत्नी, ऐसे दी थी पूरी वारदात को अंजाम
Modified Date: April 22, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: April 21, 2025 9:16 pm IST

बेंगलुरुः कर्नाटक पुलिस के पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश की मौत को लेकर एक चौकानें वाला खुलासा हुआ है। उनकी पत्नी और बेटी पर कत्ल का आरोप है। दोनों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वारदात से पहले रिटायर्ड डीजीपी ओमप्रकाश डाइनिंग टेबल पर मछली खा रहे थे। उसी वक्त उनकी पत्नी पल्लवी किसी बात पर उनसे झगड़ने लगी। दोनों के बीच जमकर बहस हुआ। इसी दौरान पल्लवी ने लाल मिर्च का पाउडर उनके उपर डाल दिया। ओमप्रकाश जलन से राहत पाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मौका देखकर पल्लवी ने चाकू से उन पर हमला बोल दिया। वो जमीन पर गिर गए। करीब 20 मिनट तक तड़पते रहे। पल्लवी उनको तड़़पते देखती रही।

Read More : Devar Bhabhi Love Story: अपने ही देवर को दिल दे बैठी तीन बच्चों की मां, प्यार चढ़ा परवान तो नकदी और जेवर लेकर हुई फरार

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि वारदात के बाद पल्लवी ने अपनी एक दोस्त को वीडियो कॉल करके कहा, ”मैंने राक्षस को मार डाला है।” इसके बाद उसने पुलिस को फोन करके कहा कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है। पल्लवी के साथ शक के आधार पर उनकी बेटी कृति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस कह रही है कि धारदार हथियार से वार किया गया था। कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है।

 ⁠

Read More : Tahawwur Rana News: मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को सता रही परिवार की याद!.. कोर्ट से मांगी बातचीत की इजाजत, 23 अप्रैल को होगा फैसला

सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है पल्लवी

गृहमंत्री परमेश्वर के मुताबिक ओमप्रकाश उनके साथ काम कर चुके थे। वो अच्छे अफसर थे। इस बीच मृतक ओमप्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने पुलिस में जो एफआईआर दर्ज कराई उसमें उसने अपनी मां पल्लवी और बहन कृति पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। शिकायत में दावा किया गया है कि आरोपी पल्लवी मानसिक रूप से अस्थिर थीं। वो सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी से पीड़ित हैं। उनका इलाज चल रहा है। उसके पिता इलाज के खर्च से परेशान रहते थे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।