शिमला, 28 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले की घोषणा करने के कुछ दिनों बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि वह इस सीट से चुनाव लड़ें, तो वह उनके निर्देशों का पालन करेंगी।
बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने, रणनीति तैयार करने और पहाड़ी राज्य से संभावित लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए कांग्रेस द्वारा गठित छह सदस्यीय समिति की बुधवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद उनके रुख में यह बदलाव आया है।
उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अगर कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व मुझे मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्देश देता है तो मैं उनके निर्देशों का पालन करूंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा आलाकमान के निर्देशों का पालन किया है और अब भी मैं वही करूंगी जो वे कहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राज्य के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की राय है कि उनको लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीट के लिए होने वाले चुनाव के साथ विधानसभा की छह सीट के लिए उपचुनाव एक जून को होंगे।
भाषा संतोष माधव
माधव