आखिरी विधानसभा चुनाव 2028 में लड़ूंगा,लेकिन इसके बाद भी राजनीति में सक्रिय रहूंगा:कुमारस्वामी

आखिरी विधानसभा चुनाव 2028 में लड़ूंगा,लेकिन इसके बाद भी राजनीति में सक्रिय रहूंगा:कुमारस्वामी

आखिरी विधानसभा चुनाव 2028 में लड़ूंगा,लेकिन इसके बाद भी राजनीति में सक्रिय रहूंगा:कुमारस्वामी
Modified Date: February 28, 2023 / 07:20 pm IST
Published Date: February 28, 2023 7:20 pm IST

चिकमगलुरू (कर्नाटक), 28 फरवरी (भाषा) जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि वह 2028 में आखिरी बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इसके बाद भी राजनीति में सक्रिय रहेंगे।

कुमारस्वामी (63) के बयान को कुछ हलकों में बाद के चरण में राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की उनकी आकांक्षा के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से स्पष्टीकरण ऐसे वक्त आया है, जब कुछ खबरों में कहा गया था कि 2023 का विधानसभा चुनाव उनका आखिरी होगा।

 ⁠

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैंने यह कहा था कि 2028 का विधानसभा चुनाव मेरा आखिरी चुनाव होगा, लेकिन मैंने यह नहीं कहा था कि मैं राजनीति में इसके बाद नहीं रहूंगा। मैं राजनीति में रहूंगा और चुनाव भी लड़ूंगा।’’

यहां पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी साथ नहीं रह सकते, स्थिति के अनुसार फैसले लेने होते हैं, इसलिए मुझे जो कहना था कह दिया।’’

जद (एस) ने अप्रैल या मई तक संभावित विधानसभा चुनावों के लिए 93 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है और कुमारस्वामी इस बार चन्नापटना से चुनाव लड़ेंगे।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में