भुवनेश्वर, एक अगस्त (भाषा) पत्नी और नवजात बेटे के प्रति ‘‘क्रूरता, लापरवाही और मानसिक उत्पीड़न’’ के आरोप का सामना कर रहे ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि वह अतुल सुभाष नहीं बनेंगे और अंत तक लड़ेंगे।
अतुल सुभाष बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, जिन्होंने पिछले साल पत्नी द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किये जाने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
ओएएस अधिकारी अपनी पत्नी द्वारा उनके खिलाफ की गई शिकायत के बाद जारी नोटिस के जवाब में यहां महिला पुलिस थाने में पेश होने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
अधिकारी की पत्नी, जो एक सरकारी इंजीनियर हैं, ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद अधिकारी के खिलाफ बीएनएस और दहेज निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें पुलिस, न्यायपालिका और सबसे बढ़कर भगवान जगन्नाथ पर पूरा भरोसा है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘मैं अतुल सुभाष नहीं बनूंगा… मैं अंत तक लड़ूंगा। मुझे अदालत और भगवान जगन्नाथ पर पूरा भरोसा है।’’
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश