वायुसेना प्रमुख ने बेंगलुरु में पहली आपात चिकित्सा प्रतिक्रिया प्रणाली की शुरुआत की

वायुसेना प्रमुख ने बेंगलुरु में पहली आपात चिकित्सा प्रतिक्रिया प्रणाली की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 05:33 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 05:33 PM IST

बेंगलुरु, 22 मई (भाषा) वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने यहां कमान अस्पताल में भारतीय वायु सेना की पहली आपात चिकित्सा प्रतिक्रिया प्रणाली (ईएमआरएस) की शुरुआत की। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

ईएमआरएस की शुरुआत 21 मई को की गई थी। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के देशभर के सेवारत कर्मियों और उनके परिवारों को चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान विशेषज्ञों की सलाह और देखभाल प्रदान करने के लिए इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रणाली के जरिये देशभर में वायुसेना के कर्मी और उनके परिवार टेलीफोन पर चिकित्सा सलाह ले सकते हैं।

इसके अनुसार इस प्रणाली का लक्ष्य देशभर में कहीं भी आपात स्थिति होने पर कॉल करने वाले को चिकित्सा और पैरामेडिकल पेशेवरों की एक टीम द्वारा त्वरित सहायता प्रदान करना है।

वायु सेना प्रमुख (सीएएस) ने ईएमआरएस के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह प्रणाली भारतीय वायु सेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव